खाजूवाला, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की शुक्रवार को उदयपुर में अहम बैठक हुई। उदयपुर में नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट का सेमिनार चल रहा है। बीबीएमबी चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक का राजस्थान ने इस बार मेजबानी की। हनुमानगढ़ चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरडा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। इस बैठक में जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीया भी मौजूद रहे। नहर बंदी से पूर्व किसानों को साप्ताहिक पानी दिया जा सकता है। किसानों को एक अतिरिक्त सिंचाई पानी मिलने की अब उम्मीद जगी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान को 8000 क्यूसेक पानी मिलना लगभग तय है। ऐसे में तीन में से एक समूह का रोटेशन चलाया जा सकता है। वही रबी फसल में गेहूं चने जौ की फसल को एक अतिरिक्त पानी की दरकार भी है। नहर बंदी से पूर्व किसानों को एक अतिरिक्त साप्ताहिक पानी मिलता है। तो खेतों में खड़ी फसलों को बचाया जा सकता है। इस बैठक में हनुमानगढ़ चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरडा, जल संसाधन खंड छतरगढ़ अधीक्षण अभियंता रामसिंह सहित सिंचाई विभाग के अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।