खाजूवाला, जग्गासर में तीन दिनों पूर्व हुई दुर्घटना के एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए वहीं दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद से जग्गासर गाँव के लोगों ने यहां जाम लगाकर पीडि़त परिवार को भारत माला सड़क बनाने वाली कम्पनी गावड़ से आर्थिक मदद् करने की मांग की। जिसपर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की मध्यस्तता से सुलह हो पाया।
राजस्व तहसीलदार बज्जू हरी सिंह शेखावत ने बताया कि भारत माला बनाने वाली कम्पनी के ट्रक से ऊँट गाड़े पर सवार एक ही परिवार के लोगों को टक्कर मार देने की घटना हुई थी। जिसपर बज्जू थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है। वहीं जग्गासर गाँव के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोष रहा। जिसमें ग्रामीणों ने मांग की कि परिवार जनों को आर्थिक मदद् कम्पनी द्वारा की जाए ताकि परिवार के लोगों को सम्बल मिले। इस बीच बुधवार को पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की मध्यस्तता में ग्रामीणों को समझाईस की गई और कम्पनी ने 8 लाख रुपए परिजनों को दिए है वहीं 1 लाख रुपए जग्गासर राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विकास कार्यों के लिए दिए गए है। जिसपर ग्रामीणों का रोष शांत हुआ। इस मौके पर बज्जू थाने की पुलिस भी उपस्थित रही।