खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला वासियों को वर्षों बाद नई 108 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मिली है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा खाजूवाला विधानसभा में 2 नयी एंबुलेंस उपलब्ध हुई हैं। पहली खाजूवाला में ओर दूसरी छतरगढ सीएचसी पर एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है।
बुधवार को खाजूवाला में नई एंबुलेंस पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने फिता काटकर हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस का शुभारंभ किया।
सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष खलील खान ने बताया कि खाजूवाला से बीकानेर पीबीएम अस्पताल 115 किलोमीटर दूरी पर है। यहां पर पिछले काफी सालों से 108 एंबुलेंस पुरानी व नाकारा होने के कारण अधिकतर दिनों में वह खराब ही रहती थी। ऐसे में अब कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल के प्रयासों से खाजूवाला विधानसभा में 2 नई एंबुलेंस उपलब्ध हुई है। जिसमें खाजूवाला में अब एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस उपलब्ध होने से मरीजों को जिला अस्पताल में पहुंचाने के लिए परेशानी नहीं होगी।
एंबुलेंस ईएमटी विजय कुमार विश्नोई ने बताया की नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस आधुनिक उपकरणों से लैस है। जिसमें मरीज को ऑक्सीजन सहित मिनी ट्रॉमा सेंटर की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर पहुंचे हुए स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की।
इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष खलील खां पङिहार, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण लाल मेघवाल, कालूराम भाटी, सुरेन्द्र सिंवर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकुमार तेतरवाल, डॉ. अब्दुल रसीद, गंगासागर तावणियां, मोहनलाल लेघा, देवकिशन शर्मा, जगसिर सिंह, युसूफ पङिहार, रमेश बंसल, धनेश पारीक, विजय पारीक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।