खाजूवाला, कोरोना महामारी के चलते 5 महीनों बाद एक बार फिर स्कूलों की घंटी बजी। सोमवार को कक्षा 6 से 8 वी क्लास के बच्चे स्कूलों में पहुंचे। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक एक बार फिर से स्कूल संचालित होने लगे हैं।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर से स्कूल संचालित होने लगे हैं। ऐसे में ब्लॉक में 111 राजकीय व ओर निजी विद्यालयों का संचालन शुरु हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ विद्यालय संचालित हुए हैं। ऐसे में पहले दिन कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश दिया गया। मीणा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। यदि गाइडलाइन की अवहेलना होती पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।