स्नातक प्रवेश: शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि आज
बीकानेर। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त निर्धारित है।जिन अभ्यर्थियों ने अब तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन औरशुल्क जमा नहीं कराया है उनके पास अब एक दिन का समय शेष बचा है। प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची का प्रकाशन 8अगस्त को होगा।श्रेणीवार रिक्त सीटों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी। अभ्यर्थी अंतिम तिथि 16 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।