खाजूवाला, खाजूवाला में गत सप्ताह स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सप्ताह में 3 दिन ही बाजार खोलने का निर्णय लिया था, जिसके चलते बाजार में भीड़ एकाएक बढ़ गई थीं। बढ़ती भीड़ के चलते लॉकडाऊन का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा था। इस मुद्दे को स्थानीय मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन ने मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए रविवार को स्थानीय फल-सब्जी विक्रेताओं और परचून व्यापारियों के साथ बातचीत के बाद पहले की तरह प्रतिदिन बाजार खोलने का फैसला लिया है। उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ ने बताया कि व्यापारियों से बातचीत के बाद आगामी आदेश तक व्यापारियों को नियमित रूप से सुबह 9 से 12 बजे तक बाजार खोलने के निर्देश दिए गए हैं। व्यापारियों ने भी इस फैसले पर उम्मीद जताई कि इससे बाजार में भीड़ कम होगी।
साथ ही अब ये आमजन की जिम्मेदारी हो गई है कि वो प्रशासन के इस फैसले को सही साबित करते हुए अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर नहीं निकले। गौरतलब है कि प्रशासन बार-बार ये अपील कर रहा है कि घर से बाहर केवल अति आवश्यक कार्य होने की स्थिति में ही निकले। बेवजह बाजार में आकर भीड़ ना बढाएं।
मीडियाकर्मियों-व्यापारियों ने जताई प्रसन्नता
गौरतलब है कि सीमा पत्रकार संघ के हरफूल सिंह सैनी, रितेश यादव, मदन अरोड़ा, दलीप नोखवाल, विष्णुदत्त बिश्नोई, हिमांशु सिंह सैनी, इस्माईल खां, रामकुमार, पुरुषोत्तम मोदी, सुखदेव ने सप्ताह में 3 दिन बाजार खुलने से भीड़ बढ़ने के खतरे से प्रशासन को आगाह कर दिया था। वहीं बुधवार को उमड़ी भीड़ के बाद स्थानीय व्यापारियों, और प्रबुद्ध जनों ने भी प्रशासन से मांग की थी कि दैनिक रूप से बाजार खुलना ही उचित है। इस मांग के माने जाने पर स्थानीय व्यापारी फूलदास स्वामी, सुभाष बजाज, शंकरलाल पारीक, राहुल कुमार, करणाराम जाखड़, पंकज लखोटिया, शिवमोहन कल्याणी, मनोज बुच्चा, रमेश तावणिया, प्रकाश भोजक आदि व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।