टिड्डियो पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने करवाया छिडकाव

खाजूवाला, भारत-पाक सीमा क्षेत्र में टिड्डियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके कारण किसान काफी चिंतित है। बुधवार को 1 केवाईएम, 1,2, बीएम, 14,12,11,17,24,26, बीडी क्षेत्र में टिड्डियां आई टिड्डियां लगातार आने से किसान की फसल पर संकट मंडरा रहा है। टिड्डी कब आ जाये इसको लेकर किसान हमेशा चिंतित रहते हैं। किसान अपने खेतों में थाली, परात, पीपे बजाते हुए देखे गये।
राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा ने बताया कि खाजूवाला के सीमावृति क्षेत्रों में टिड्डी दल की सूचना मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्प्रे करवाया गया। वहीं चक 1 बीएम ए व बी, 8 बीडी, 12 केएनडी, 10 केएनडी, 6 बीडी, 7 बीडी, 26 केएनडी व 27 केएनडी में किसानों के खेतों में आए हुए टिड्डी को स्प्रे करवाया गया। वहीं क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।