अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने किया कोलायत क्षेत्र का दौरा

कोलायत, सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर द्वारा लोक डाउन को देखते हुए कोलायत क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा हाईवे पर चेकपोस्ट सांखला फाटा तथा बॉर्डर पर स्थापित चेकपोस्ट नोखड़ा पर लगे पुलिस मुलाजमानो से वार्तालाप की गई। उनकी सुविधाओं व समस्याओ के बारे में उनसे पूछा गया तथा उनके कोराना संक्रमण से बचाने के लिए माष्क, गलाउज सैनिटाइजर ,Ppet किट उपलब्ध कराई गई। नौखडा बॉर्डर पर जो कर्मचारी कार्यरत हँ उनको हिदायत दी गई कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें तथा आने वाले प्रत्येक वाहन को चेक करके ही जिले में प्रवेश दिया जाए ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ ओम प्रकाश चौधरी co कोलायत तथा विकास विश्नोई थानाधिकारी कोलायत उपस्थित रहे।