फायरिंग के मामले में एडिशनल एसपी पहुंचे खाजूवाला, परिवार से मिले


rkhabar rkhabar


खाजूवाला, देर रात्रि को हुई फायरिंग के मामले में परिजनों के साथ खाजूवाला के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि भी एडिशनल एसपी सुनील कुमार से खाजूवाला थाने में फायरिंग के मामले को लेकर वार्ता करने के लिए पहुंचे। परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने सट्टे की हफ्ता वसूली को लेकर आरोपियों पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए जान से मारने का प्रयास का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सट्टे की हफ्ता वसूली की धमकी दी जा चुकी है। खाजूवाला के दर्जनों लोग जनप्रतिनिधियों के साथ खाजूवाला थाने में पहुंचकर एडिशनल एसपी से न्याय की गुहार लगाई। बबलू सिंधी ने कहा कि 5-6 माह पूर्व सट्टे का काम करता था पर अब नही करता हूं, आरोपी पिछले एक साल से पीछे पड़े हुए है। वहीं एडिशनल एसपी ने कहा कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि या पुलिस को ऐसे गुंडों को सबक सिखाना आता है, आप निश्चिंत रहें, आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।

खाजूवाला में हुई फायरिंग के मामले में एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने 19 नंबर वार्ड बबलू सिंधी के घर पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। देर रात्रि को घर पर हुई फायरिंग के मामले में बारीकी से निरीक्षण करते हुए मौका देखा। साथ ही परिजनों से भी बातचीत की। रात्रि को आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में जिसमें एक फायर मिस हो गया। दो फायर में से एक छज्जे पर व एक फायर कमरे के गेट पर लगा। जिसमें लकड़ी के गेट पर भी छेद हो गया। हालांकि उसी कमरे के अंदर परिवार के सदस्य सो रहे थे। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद घर की महिलाएं भी सहमी हुई है। एडिशनल एसपी व सीओ अंजुम कायल द्वारा मौका मुआयना के दौरान परिवार की महिलाएं भावुक हो गई। एडिशनल एसपी ने परिवार की महिलाओं को जल्द कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया।