कृषि विभाग छत्तरगढ़ की एडी डॉ.सुनीता ने खाजूवाला, पूगल व छत्तरगढ़ के कृषि विभाग की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सहायक निदेशक कृषि विस्तार छत्तरगढ़ डॉ. सुनीता झाझरिया ने शुक्रवार को कृषि विभाग छत्तरगढ़ कार्यालय में खाजूवाला, पूगल व छत्तरगढ़ तीनों उपखण्ड के अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्दश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि किसान को कृषि विभाग की योजनाओं के लिए ना भटकना पड़े। बैठक में एडी डॉ. सुनीता ने विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा भी की। जिसमें कृषि व संबंधित अधिकारियों को क्रॉप कटिंग प्रपत्र 1 व 2 ऑनलाइन की सूचना, तारबंदी पत्रावलियों का भौतिक सत्यापन, फसल खराबा, पीकेवाई योजना, कृषि यंत्र को पत्रावलियां, उद्यान फव्वारा, रबी आदान सहित कुल 13 बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्दश दिए गए। इस दौरान बैठक में कृषि विभाग की एडी डॉक्टर सुनीता झाझरिया, एओ रघुवीर धायल सहित खाजूवाला, पूगल व छत्तरगढ़ के सुपरवाइजर व कृषि विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।