बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी ने अनियमितता पाए जाने पर छह ई मित्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में ई मित्र संचालकों के खिलाफ अनियमतिता एवं दस्तावेज की गड़बड़ी के संबध में शिकायतें प्राप्त हुई थी। इस पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ई मित्र की जांच के लिए प्रोग्रामर व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से निरीक्षण करवाते हुए सघन जांच करवाई गई। जांच में प्राप्त फर्जी दस्तावेज एवं फीस ओवर चार्ज की अनियमितता के दोषी ई मित्र संचालकों के खिलाफ लाइसेंस सस्पेंड की कार्रवाई की गई।