खाजूवाला, राजस्थान में पंजाब और हरियाणा से 11 रूपये प्रति लीटर डीजल महंगा होने के कारण ज्यादातर पंजाब व हरियाणा स्थित बॉर्डर के पेट्रोल पंपों से अवैध तरीके से डीजल की राजस्थान के कई जिलों में तस्करी हो रही है। ऐसे ही रविवार शाम को खाजूवाला में एक मामला सामने आया है। खाजूवाला में 1998 लीटर डीजल से भरी एक पिकअप गाड़ी को खाजूवाला पेट्रोल पंप संचालकों की सूचना के बाद पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त किया गया। पेट्रोल पंप संचालकों की सूचना के बाद जप्त की गई गाड़ी पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस कई घंटों तक मौन रही। पंप संचालकों ने बीकानेर पेट्रोलियम एसोसिएशन से बात कर पकड़े गए अवैध डीजल पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया।
राजनीतिक दबाव तथा पुलिस के अधिकारियों व मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद खाजूवाला सीओ अंजुम कायल देर रात्रि को थाने में पहुंची। व पकड़े गए अवैध डीजल पर कार्रवाई शुरू की। सीओ अंजुम कायल ने रात्रि में ही करीब 2 बजे जप्त किए गए डीजल का माप तोल करवाया। इसी बीच बीकानेर पेट्रोलियम एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी भी पुलिस थाना खाजूवाला पहुंचे। खाजूवाला, पूगल, दंतोर, छतरगढ़ व जगासर के अनेक पेट्रोल पंप संचालक भी देर रात्रि तक कार्रवाई को लेकर थाने में डटे रहे। खाजूवाला पुलिस अवैध डीजल की कार्रवाई पर टालामटोल करते हुए नजर आई। करीब 8 घंटे देरी से शुरू हुई कार्रवाई के दौरान सीओ अंजुम कायल की मौजूदगी में पुलिस ने 6 ड्रमो में 248 लीटर डीजल व 2 ड्रमो में 255 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ अवैध होने व कागजात बिल नहीं होने पर पिकअप सहित 1998 लीटर डीजल को जप्त किया। यह डीजल पंजाब स्थित गुमजाल के पेट्रोल पंपों से लाया गया था। पिकअप चालक के द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए पंजाब स्थित पेट्रोल पंप के बिल को पुलिस थाने में ही खुर्दबुर्द कर दिया गया। आनन-फानन में अर्जुनसर के किसी एक पेट्रोल पंप से 1800 लीटर डीजल का बिल मोबाइल में मंगवाया गया। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए यह बिल भी अवैध तरीके से कटवाया गया था। पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज करते हुए जैतसर निवासी हरप्रीत सिंह व फतेहगढ़ हनुमानगढ़ निवासी नवीन गोदारा को अवैध डीजल के मामले में गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की जांच थानाधिकारी रमेश सर्वटा को सौंपी गई है।
ज्ञात रहे खाजूवाला क्षेत्र में रोजाना हजारों लीटर डीजल की अवैध तरीके से तस्करी हो रही है। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में पंजाब हरियाणा से पिकअप व अन्य साधनों के द्वारा हजारों लीटर डीजल रोजाना खाजूवाला क्षेत्र में पहुंच रहा है। डीजल की तस्करी होने की सूचना पर भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।