
छत्तरगढ़़, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के चलाएं जा रहें अभियान ऑपरेशन वज्र दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं खाजूवाला वृताधिकारी अंजुम कायल के सुपरविजन में छत्तरगढ़़ पुलिस ने रात्रि गश्त दौरान दो जगहों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो देशी कटे व दो जिंदा कारतूसों साथ दो जनों का गिरफ्तार किया है। छत्तरगढ़़ पुलिस ने दोनों व्यक्तियों खिलाफ अवैध हथियार रखने का को लेकर मामला आर्म्स एक्ट तहत दर्ज किया गया है। वहीं दोनों आरोपियों को शनिवार सुबह बीकानेर न्यायालय में मजिस्ट्रेट समक्ष पेश किया जाएगा। थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि छत्तरगढ़़ पुलिस ने शुक्रवार रात्रि गश्त को लेकर दो अलग-अलग टीमें गठित की गई। पहले टीम एएसआई हरजीराम बारोटियां, सिपाही रविन्द्र कालेर,बिट्टू बिश्नोई आदि ने आरोपी सउराम (22) पुत्र लूणाराम मेघवाल निवासी सादोलाई तहसील छत्तरगढ़़ से अपने रोही से एक अवैध कटा पिस्टल सहित एक जिंदा कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरी टीम हवलदार रामचरण मीणा, सिपाही आलोक कुमार, उम्मेद, गगनदीप आदि ने रात्रि गश्त करते समय आरोपी चंद्रसिंह (31) पुत्र सुगनाराम बावरी निवासी 8 एडब्लूएम आवा तहसील छत्तरगढ़़ से भी एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया है।दोनों आरोपियों खिलाफ मामला आर्म्स एक्ट तहत दर्ज करते हुए हवालात में लाकर बंद कर दिया गया। वहीं दोनों आरोपियों को शनिवार सुबह बीकानेर न्यायालय में पेश किया जाएगा।