महाजन, स्थानीय पुलिस थाने में एक युवक ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कस्बे के कुछ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीष आचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 अप्रैल को वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तब राजपूतों की एक बारात गुजर रही थी। बारात में शामिल कस्बे के रतनसिंह, शैतान सिंह, विक्रम सिंह, राकेश सिंह ने परिवादी के साथ गाली गलोच की। इस दौरान आरोपियों ने शराब की बोतल परिवादी के सिर में मार दी। जिससे परिवादी घायल हो गया। आरोपी परिवादी की जेब से 130 रुपए भी निकाल ले गए।
घर के बाहर खड़े युवक के साथ मारपीट का आरोप
