हाईवे पर भीषण हादसा; कार सवार पिता-पुत्र व पुत्री सहित ड्राइवर की मौत
दूदू। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे गिदानी के पास हुए भीषण हादसे में टैक्सी कार में सवार चालक सहित पिता-पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने करीब 1 घंटे में सुचारू करवाया। दुर्घटना में चार जनों की मौत से हर कोई घबरा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि झारखंड के रांची निवासी सत्येन्द्र शर्मा अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री के साथ पुष्कर घूमने आए थे। जयपुर से पुष्कर के लिए इन्होंने टैक्सी कार की थी। घूमने के बाद गुरुवार को अजमेर से जयपुर की ओर जा रहे थे।