ACB ने पकड़ा घुसखोर वीसी, तलाशी में मिले 21 लाख रुपए

जयपुर, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा के वीसी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने वीसी को जयपुर में ट्रैप किया है। एसीबी ने रामवतार गुप्ता को 5 लाख की रिश्वत लेते दबोचा है। इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट बढ़ाने की एवज में घुस मांगी गई थी। वीसी रामावतार जयपुर में सरकारी गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। टीम को गेस्ट हाउस की तलाशी में 21 लाख रुपए नकद बरामद हुए है। जयपुर स्थित आरोपी के ठिकानों पर एसीबी की टीम द्वारा रेड मारी जा रही है। यह कार्रवाई एएसपी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा डीजी बी.एल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर की है।