बीकानेर की इस सब्जी मंडी में खरीदारी करने गए युवक को पीटा

बीकानेर की इस सब्जी मंडी में खरीदारी करने गए युवक को पीटा

बीकानेर। कोटगेट फल-सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे युवक से मारपीट की गई। परिजन पहुंचे तो उनको भी धमकाया। कोतवाली पुलिस थाने में अज्ञात दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पाबूबारी के बाहर छोटी गुवाड़ निवासी शुभम बारासा की ओर से कोतवाली थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह शार्दुल स्कूल के पास कोटगेट फल-सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए गया था। एक ठेले वाले से तरबूज खरीदने के लिए बात की तो उसने दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज करने लगा। मना किया तो मारपीट की। छोटे भाई विकास को बुलाया तो दुकानदार लकड़ी, डंडे लेकर आकर आ गए और मारपीट की जिससे चश्मा टूट गया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीचबचाव किया। फोन कर परिजनों को बुलाया तो दुकानदार इकट्‌ठा हो गए और धमकाने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच राकेश एएसआई को सौंपी गई है।