युवक के साथ मारपीट कर पैर तोड़ा, बीकानेर रेफर


rkhabar rkhabar

युवक के साथ मारपीट कर पैर तोड़ा, बीकानेर रेफर
बीकानेर। एक युवक के साथ मारपीट कर पैर तोडऩे देने का मामला सामने आया है। पीडि़त के छोटे भाई ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। गांव धनेरू निवासी मंगलदास पुत्र रामाकिशनदास स्वामी ने इसी गांव के निवासी पूर्णाराम पुत्र तोलाराम जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि 16 अक्टूबर को उसका बड़ा भाई रूपदास गौशाला के लिए चारा लाने के लिए ऊंटगाड़ा लेकर घर से निकला। उनके साथ बाबूलाल पुत्र भगवानाराम जाट भी जाता था। रूपदास ने बाबूलाल की ढाणी के सामने जाकर उसे आवाज दी तो उसकी माता ने बताया कि बाबूलाल तो किसी अन्य जने के साथ चला गया है। उसने चाय पीने का कहा तो रूपदास चाय पीने के लिए बाबूलाल की ढाणी में चला गया। जब वह वहां से रवाना होने लगा तो बाबूलाल के चाचा पूर्णाराम जिसकी बाबूलाल के परिवार से बनती नहीं है आया और पीछे से दौड़कर चौसंगी से रूपदास के साथ मारपीट की। आरोपी ने उसका दायां पैर तोड़ डाला। जब वह चिल्लाया तो बाबूलाल की माँ व अन्य लोगों ने उसे छुड़वाया। पूर्णाराम ने गांव में किसी को उसका ईलाज करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए ईलाज नहीं करने दिया। तो परिजन उसे उपजिला अस्पताल, श्रीडूंगरगढ़ लेकर आए यहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।