दो वाहनों की टक्कर में कार सवार युवक की मौत, रिश्ता पक्का करने जा रहे थे बोलेरो सवार


rkhabarrkhabar

दो वाहनों की टक्कर में कार सवार युवक की मौत, रिश्ता पक्का करने जा रहे थे बोलेरो सवार
चूरू। भालेरी थाना क्षेत्र के करणीसर गांव के बस स्टैंड पर सोमवार बोलेरो और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सोमासी टोल की एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने एक कार में सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल 5 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल में बोलेरो में सवार घायलों ने बताया कि वह धोलिया गांव से डूंगरगढ़ के पास किसी का रिश्ता करने जा रहे थे। तभी करणीसर बस स्टैंड पर कार से बोलेरो की टक्कर हो गई।

हादसे में कार सवार रामपुरा पट्टा झारिया निवासी गोविन्द सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दूसरा युवक भवानी सिंह घायल हो गया। बोलेरो में सवार धोलिया राजगढ़ निवासी ड्राइवर गिरवर सिंह, शांति देवी, बाल सिंह और भगवान सिंह घायल हो गए। बोलेरो में सवार दो महिलाएं बाबू देवी और राजू देवी को चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा पहुंचे। जिन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्चुरी में रखवाया है। जहां कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।