65 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदा युवक, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

65 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदा युवक, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

श्रीगंगानगर। आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने 65 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगा दी। वह बिजली के तारों से टकराते हुए सड़क पर आ गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया गया। कोतवाली थाने के एसएचओ पृथ्वीपालसिंह ने बताया- शहर की इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला प्रेम पुत्र पूसाराम ने 65 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगा दी। युवक गुरुवार शाम करीब 4 बजे डी ब्लॉक स्थित वकीलों वाली डिग्गी के पास पार्क में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। इस दौरान लोगों आसपास मौजूद लोगों ने उसे देखा तो नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन युवक ने रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी।

युवक टंकी के नीचे की तरफ से गुजर रहे बिजली के तारों से टकराया और फिर सड़क पर जा गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक के टंकी से कूदने का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया।
परिजनों को इसके बारे में जानकारी मिली तो युवक का मामा रोशन चौहान, चाची सोनू और अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने प्रेम का प्राथमिक इलाज किया। उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे बीकानेर रेफर कर दिया। युवक के भाई से बातचीत में सामने आया कि वह मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज भी चल रहा है।