बीकानेर: ओवरब्रिज के पास ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत
बीकानेर। ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में खारड़ा निवासी हनुमानराम ने टे्रक्टर नंबर आरजे-51-आरए-1214 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई काम करके बीकानेर से गांव जा रहा था। इसी दौरान कोटड़ी ओवरब्रिज के पास ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे वो घायल हो गया और इलाज के दौरान पीबीएम में मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर: ओवरब्रिज के पास ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत
