बीकानेर में इस जगह सड़क हादसे में पलटा ट्रक, दो जने घायल

बीकानेर में इस जगह सड़क हादसे में पलटा ट्रक, दो जने घायल

बीकानेर। बीदासर रोड पर गांव बाना के पास एक ट्रक से बाइक टकराई और बाइक के पीछे चल रही एक अन्य बाइक भी टकरा गई। तीन वाहनों की टक्कर में एक युवक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गांव रीड़ी निवासी महेंद्र मेघवाल रविवार को श्रीडूंगरगढ़ से बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहा था। इसी दौरान बाना के पास सामने से बीदासर की ओर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया और घायल हो गया। गनीमत रही दूसरी बाइक के सवार सुरक्षित रहे। हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में भरी ग्रिट बिखर गई।