ईंटो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत, मामला दर्ज

खाजूवाला, खाजूवाला रावला सड़क मार्ग पर 5 केएलडी के पास देर रात को ईंटो से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हुए। राहगीरों की मदद से सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक अंजुम कायल व थानाधिकारी रमेश सर्वटा सहित पुलिस टीम मौके पहुंचे।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि ट्रक पलटने के कारण बाप के महादेवपुरा के घटोर निवासी 57 वर्षीय मोहनराम मेघवाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। ट्रक ड्राइवर भोमराज पुत्र जीवणराम कुम्हार बाप निवासी के खिलाफ पुलिस ने ट्रक को गफलत तरीके से चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।