दो बसों की हुई आमने सामने की टक्कर से हुआ भयानक हादसा


rkhabar rkhabar

रतनगढ़ में एनएच 11 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास दो बसों का भयानक हादसा हुआ। दोनों बसों की आमने-सामने की टक्कर से  बस में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पे दो गंभीर रूप से घायल जनों  को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मिनी बस रतनगढ़ से राजलदेसर की तरफ जा रही थी और स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रही थी। 

 रेलवे ओवरब्रिज के पास बीकानेर से जयपुर जा रही स्लीपर कोच अनियंत्रित होकर डीवाईडर से जा टकराई तथा गलत दिशा में आकर रतनगढ़ से मोमासर जा रही मिनी बस के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मिनी बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने एंबुलैंस के माध्यम से रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो जनों को रैफर किया गया। 

पुलिस के अनुसार बीकानेर से रवाना होकर जयपुर की ओर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डीवाईडर से टकराकर गलत साईड आ गई तथा रतनगढ़ से मोमासर जाने वाली मिनी बस को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में सुमित जाट, सुनिल जाट, सुशील जाट, साहिल, गोविंद भाटी, गिरधारी प्रजापत  घायल हो गए। घायलों को निजी साधन एवं एम्बुलैंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर घायलों का उपचार शुरू किया गया।