देश के लिए जीने वाला समाज खड़ा हो-निम्बाराम

खाजूवाला, खाजूवाला व्यापार मंडल भवन में सोमवार सांय को स्वराज 75 आयोजन समिति खाजूवाला के तत्वावधान में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जे एस संधू ने की। कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्ध जन गोष्टी का आयोजन भी किया गया।

जिला प्रचार प्रमुख गौतम साँखला ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी में सर्वत्र बलिदान दिया है। जिसे हमें नहीं भूलना चाहिए, इसी क्रम में उन्होंने गुरु तेग बहादुर के बलिदान व शौर्य तथा गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसी के साथ ही सामाजिक समरसता का भाव, स्वदेशी व पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी। वही अशफाक उल्ला खान का जीवन परिचय व क्रांतिकारी जीवन के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए हमें कैसे आजादी मिली इसके बारे में बताया।

क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने संघ के 100 वर्ष होने की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि संपूर्ण समाज में सामाजिक समरसता का भाव जगे व आज स्वराज 75 पर गुमनाम क्रांतिकारियों को पुनः स्मरण करने का दिन भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जे.एस. संधू ने भी आभार व्यक्त करते हुए हमें हमारे देश के वीर सपूतों के इतिहास को जानने की बात कही। कार्यक्रम में बीकानेर विभाग के जिला प्रचारक योगेश भारत, विभाग प्रचारक हितेश कुमार व जिला कार्यवाह नरेंद्र भार्गव सहित दर्जनों पदाधिकारी व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।