बीकानेर में इस जगह चलती ट्रेन से गिरा व्यक्ति, मौके पर मौत
बीकानेर। चलती ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना लूनकरणसर के धीरेरा स्टेशन के पास की है। जहां एक व्यक्ति चलती ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री गणेश कुमार ने टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ को सूचना दी। सूचना पर टीम के लोग मौके पर पहुंचे तो ट्रेन से गिरे व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। उसके बाद सूचना पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।