बीकानेर: गलती से कीटनाशक दवाई का सेवन करने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर: गलती से कीटनाशक दवाई का सेवन करने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर। गलती से कीटनाशक का सेवन करने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र के मोतीगढ़ में 15 जनवरी की रात की हे। इस सम्बंध में मकेरी निवासी सुमेराराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता सांवताराम ने गली से कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। जिसके चलते उसके पिता की तबीयत खराब हो गयी। जहां से सांवताराम को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।