गंगानगर में देखने को मिला पुलिस का एक नया चेहरा


rkhabar rkhabar

श्रीगंगानगर, महिला थाने में स्वीपर का काम करने वाले युवक की बहन की शादी में पूरा पुलिस थाना भाई बन गया और सीओ सीटी समेत अनेक पुलिस वाले भात (मायरा) भरने पहुंच गए। सामाजिक सरोकारों की यह अनूठी मिसाल राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने पेश की। शुक्रवार दोपहर को पुराणी शुगर मिल के पास एक युवती की शादी में अचानक एक साथ इतने पुलिसकर्मियों को देख हर कोई चौंक गया। बाद में पता चला कि यह सब पुलिसकर्मी भात लेकर आए हैं, तब हर कोई श्रीगंगानगर पुलिस की इस पहल की सराहना करता दिखा। सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि अजय नाम का युवक महिला थाने में लम्बे अरसे से स्वीपर का कार्य करता है। अजय की बहन की शादी का न्यौता मिलते ही पुलिस वालों ने भी भात भरने की ठान ली और आज सभी पुलिसकर्मी भात लेकर इनके घर पहुंचे हैं। अजय की बहन दिव्या की शादी के लिए भात लेकर पहुंचने के लिए सभी पुलिसकर्मियों ने आर्थिक मदद की और 63 हजार रुपए और कुछ लेडीज सूट और फल एकत्रित किए। लोगों ने कहा कि महिला थाना पुलिस ने अच्छी पहल की है, जिससे आज के इस ज़माने में पुलिस ने एक मिसाल कायम कर ली है।