विद्या मंदिर के नए भवन के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम, प्रबंधन समिति की समन्वय बैठक का हुआ आयोजन
खाजूवाला, आदर्श विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के नए भवन निर्माण के लिए बुधवार को खेल स्टेडियम के पास भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर में प्रबंधन समिति की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य शंकरलाल राजपुरोहित ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर का नया भवन निर्माण 4 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। जिसके लिए भूमि पूजन कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। विद्या मंदिर का भवन बेनीप्रसाद गोयंदा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 4 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जाएगा। बुधवार को सुरेशचंद्र मिश्रा रीजनल मैनेजर, दीपक वर्मा तकनीकी अधिकारी, टेकचंद बरड़िया विभाग संचालक, अमोलख राम ज्याणी मंत्री आदर्श शिक्षण संस्थान, मूलचंद तवनियाँ सचिव आदर्श शिक्षण संस्थान, रामधन बिश्नोई व ओम सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य राजपुरोहित बताया कि आदर्श विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान को भामाशाह रामधन बिश्नोई द्वारा खेल स्टेडियम के पास 5 बीघा भूमि दान की गई थी जिस पर अब विद्यालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
भूमि पूजन के बाद विद्यालय परिसर में समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों का साफा-शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक में पदाधिकारी द्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया।