बीकानेर: इस प्लांट के अंदर पराली के स्टॉक मे लगी भयंकर आग, प्लांट में अफरातफरी मची

बीकानेर: इस प्लांट के अंदर पराली के स्टॉक मे लगी भयंकर आग, प्लांट में अफरातफरी मची
बीकानेर। छत्तरगढ़ बायोमास प्लांट के अंदर पराली के स्टॉक मे लगी भयंकर आग प्लांट में अफरातफरी का माहौल छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर आग़ पर काबू पाने का कर रही प्रयास तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल संसाधनों के अभाव में बड़े नुकसान की आशंका है। ये प्लांट करोड़ो रूपये गर्वनमेंट की सब्सिडी लेकर बना हुआ है लेकिन इसमें फायर फाइटिंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं इसको बायोमास प्लांट अधिकारियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है आग लगने से आसपास के ग्रामीण के लोग घबराए हुए हैं ग्रामीणों को लग रहा है कही यह आग गली मोहल्लों तक तो नहीं पहुंच जाएगी इस मंजर को देखकर हर कोई भयभीत हो गया।