राजस्थान में सामने आया खोफनाक मामला, माता-पिता और दो बच्चों के शव देख परिवार में मचा हडकंप


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव में आज सुबह दो बच्चों व पति-पत्नी के शव फंदे पर लटके मिले। चारो सदस्यों की हुई दर्दनाक मौत। अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। चारों सदस्यों के शव को चौमहला अस्पताल में लाया गया है। जहां शवो का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस हर तरीके से मामले की जांच कर रही है। घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर भी मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक दंपती जैताखेड़ी निवासी नागू सिंह व संतोष बाई है। बच्चों के नाम का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। एक परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद पूरे गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई।