खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में रविवार को श्रीरामनवमी पर्व पर आयोजित शोभायात्रा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शोभा यात्रा में सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे। इस शोभा यात्रा को लेकर पुलिस थाना खाजूवाला में बैठक का भी आयोजन हुआ।
सीमाजन कल्याण समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि सीमाजन कल्याण समिति स्थापना दिवस व श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य पर रविवार को प्रातः 10:00 बजे गायत्री माता मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो मंडी के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस गायत्री माता मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के समापन होने पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। शोभायात्रा में सर्व धर्म रक्षा व शांति सामंजस्य से आपसी प्रेम को बढ़ावा देते हुए सुंदर झांकियों के साथ राम भक्ति व वासुदेव कुटुंबकम के साथ निकाली जाएगी।
शोभायात्रा को लेकर पुलिस थाना खाजूवाला में शनिवार को बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में शोभायात्रा शांति पूर्वक निकाले जाने पर चर्चा हुई। वही शोभायात्रा में किसी प्रकार का आपसी सौहार्द न बिगड़े इसको लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में पुरुषोत्तम सारस्वत, बृजलाल चाहर, प्रदीप भाम्भू, राजेंद्र आचार्य, गन्नी खान, ममता अरोड़ा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।