खाजूवाला में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, बाजार में व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, थानाधिकारी से नाराज लोग पहुंचे थाने। देखे वीडियो…

खाजूवाला, खाजूवाला में श्रीरामनवमी पर्व व सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस पर गुरुवार को गायत्री माता मंदिर से करणी माता मंदिर तक खाजूवाला में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

शोभायात्रा के वीडियो

सीमाजन के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि शोभायात्रा में पैदल यात्रा के साथ वाहन रैली भी निकाली गई। संजीव झांकियों सहित केसरिया पाग बांधकर, हाथों में भगवा ध्वज लेते हुए जय श्री राम, सनातन धर्म की जय हो आदि उद्घोष करते हुए सीओ कार्यालय, भैरू मोहल्ला, भगत सिंह चौक, एसबीआई रोड, सोसायटी रोड, सब्जी मंडी से होते हुए पुलिस थाना चौराहा स्थित करणी माता मंदिर पर प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। भव्य शोभायात्रा को व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर कई स्थानों पर स्वागत किया। वही यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न की गई।

शोभायात्रा में महिलाओं और बालिकाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया-
शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित खाजूवाला के सामाजिक संगठन व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम में स्कूली बालिकाओं व महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई।

इस मौके पर संघ प्रचारक योगेश भारत, सीमाजन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष धनपत बाफना, जिला सह मंत्री कुंजीलाल मीणा, बृजलाल चाहर, तहसील अध्यक्ष बनवारीलाल भादू, तहसील मंत्री राजेंद्र आचार्य, संघ जिला कार्यवाह नरेंद्र भार्गव, विश्व हिंदू परिषद के राजकुमार ठोलिया, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फोजी, शीशपाल राजपुरोहित, प्रदीप भांभू के अलावा पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, अमित ज्याणी, राकेश सहोत्रा, राकेश कस्वां, भोजराज मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, जगविंदर सिंह, प्रह्लाद तिवाड़ी, राजेंद्र स्वामी, प्यारेलाल, प्रशांत सोनी, दीपाराम माली, राकेश कस्वां, बलराज गैरा, पवन पारीक, महावीर बिश्नोई, कुंदन सिंह, अमित ज्याणी, पवन गुरावा, पवन पारीक आदि उपस्थित रहे।

थानाधिकारी से नाराज लोग पहुंचे थाने:-

https://youtu.be/rhQHxo1RVnE

सामाजिक कार्यकर्ता भोजराज मेघवाल ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान युवकों द्वारा नारेबाजी की जा रही थी, तभी सदर बाजार स्थित मार्केट में थानाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा युवकों को धमकाया गया। वही शोभायात्रा बंद करवाने की धमकी दी। जिस पर नाराज लोगों ने शोभायात्रा समापन होने के बाद पुलिस थाने का घेराव किया। यहां एकबारगी माहौल तनावपूर्ण हो गया। लेकिन उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के आने के बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद सीओ विनोद कुमार ने मामला शांत करवाते हुए लोगों को संतुष्ट कर के भेज दिया।