खाजूवाला, खाजूवाला में शनिवार रात को एक अधिवक्ता पर गाड़ी में सवार होकर आए लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी वजह से घायल हुए अधिवक्ता का पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करवाया है और पुलिस थाने में नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
अधिवक्ता मनीराम जाखङ ने बताया कि खाजूवाला के एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर देर रात को कागजी फाइलों की बात को लेकर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ व्यक्तियों के द्वारा लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। जिसकी वजह से अधिवक्ता भीम सिंह ढूकिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार कराया गया और पुलिस ने खाजूवाला के ही पवन गिला व एम.पी. सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद पुलिस थाना परिसर में बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए और आक्रोश व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि आगामी दो दिनों में आरोपियो को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो बार एसोसिएशन की ओर से पुलिस थाना परिसर के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पुलिस ने पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज करते हुए कई स्थानों पर दबिश भी दी है।