दुर्घटना में घायल युवक को दिया सहायता राशि का चैक

खाजूवाला, पिछले दिनों रावला सड़क मार्ग पर ट्रेलर की टक्कर से दो युवकों की मृत्यु हो गई थी वहीं एक युवक घायल हो गया था। जिसके जिसे शनिवार को सहायता राशि का डीडी दिया गया है।
सरपंच प्रतिनिधि 17 केवाईडी सुरेन्द्र सिंवर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल बनवारी लाल पुत्र धनाराम जाति नायक निवासी 18 केवाईडी को शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 हजार रुपए का डीडी दिया गया है। इस हादसे में मारे गए दो युवकों के परिजनों को पूर्व में एक-एक लाख रुपए का चैक भी दिया गया था। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर, हल्का पटवारी दीवान चंद, कृषि ग्राम सेवक मीरा, कृषि मित्र जसविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।