R.खबर ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुब्बारे ने ली ढाई साल के बच्चे की जान। इस घटना के बाद पूरे परिवार की खुशियां दुख में बदल गई। इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। बताया जा रहा है कि ढाई साल का शिवांश अपने हाथों से गुब्बारा फुलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक से गुब्बारा फूट गया और मासूम बच्चे के गले में जाकर फंस गया जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। ये देखने के बाद परिवार में हड़कंप सा मच गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया।
गुब्बारे ने ली बच्चे की जान:-
जानकारी के मुताबिक शिवांश को घरवालों ने खेलने के लिए एक गुब्बारा दे दिया। वह गुब्बारा लेकर काफी खुश हुआ और उसे फुलाने की कोशिश करने लगा। खेलते वक़्त गुब्बारा अचानक से फूट गया और और बच्चे के गले में अटक गया। ये देखने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया और फिर ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।