बुधवार को 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत


rkhabarrkhabar

बीकानेर, बुधवार सायं व्यापारियों के मोहल्ला में जामा मस्जिद क्षेत्र से रिपोर्ट हुई पॉजीटिव महिला खुर्शीदा की मृत्यु हो गयी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक लक्षण मिलने पर इस महिला का सेम्पल लिया गया था, लेकिन पहले सेम्पल में रिपोर्ट नेगिटिव आने पर दूसरा सेम्पल भी लिया गया। शाम दूसरे सेम्पल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। इस महिला का पिछले कुछ दिनों से पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। अनेक तरह की बीमारियों से यह ग्रसित थी। आज कोरोनावायरस में दूसरी मौत है। इस तरह अब तक कोरोना से हुई मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है। इनमें से पांच महिला नूरजहां,  खातून, गंगा देवी, राधा देवी, खुर्शीदा व एक पुरुष विजय सोनी था। सभी मृतक कोई न कोई अन्य  बीमारी से ग्रसित थे। केवल कोरोना की वजह से मृत्यु नहीं हुई है। केवल खुराना सीकरी प्रतियोगिता पॉजिटिव नेगेटिव रिपोर्ट आयी और  उनको अस्पताल से ठीक होने पर छुट्टी मिली है।