127 वी वाहिनी बीएसएफ में बाहुबली प्रतियोगिता का आयोजन


rkhabar rkhabar

16 किलोमीटर कमांडो व एफपीईटी दौड़ का किया आयोजन

खाजूवाला, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के दिशा निर्देश में 127 वी वाहिनी बीएसएफ द्वारा बाहुबली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीआईजी की हमेशा यह पहल रही है कि उसके बल के सभी कार्मिक चुस्त-दुरुस्त एवं शारीरिक रूप से दक्ष रहे।इसी के तहत 127 वी वाहिनी मुख्यालय सतराणा में बाहुबली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाहिनी मुख्यालय के अंतर्गत सामरिक क्षेत्र में इस प्रतियोगिता में कुल 16 कार्मिकों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता तीन चरणो में जिसमें पहले चरण में शारिरिक दक्षता जांच, दूसरे चरण में मुक्तहस्त दोड़ एवं तीसरे चरण 16 किलोमीटर दौड़ व सामरिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सामरिक शारीरिक दक्षता जांच का आयोजन किया गया। इसमें सभी कार्मिक अपने सामरिक गतिविधियों में उपयोग होने वाला साजो सामान, जिसमें कि उसमें दैनिक दिनचर्या के सभी सामान शामिल होती हैं एवं इस प्रतियोगिता में वह किसी भी प्रकार के मौसम की परवाह ना करते हुए इस बाहुबली प्रतियोगिता में 16 किलोमीटर की दूरी को पूरा किया।

इस प्रतियोगिता में आरक्षक राज रंजन प्रथम स्थान पर एवं चेनाराम द्वितीय स्थान पर रहे। जिन्हें पारितोषिक देकर समानित किया गया।
कमांडेंट अमिताभ पंवार ने इस प्रतियोगिता के आयोजन पर बताया कि इस बाहुबली प्रतियोगिता का आयोजन बल के कार्मिकों की शारीरिक दक्षता को उच्च स्तर पर पहुंचने एवं कार्मिकों की शारीरिक गतिविधियों से अपना स्वास्थ्य को बेहतरीन करके आगामी समय में पहला सुख निरोगी काया के मुक़ाम को हासिल कर सके 127 वी वाहिनी बीएसएफ अपने सीमावर्ती इलाके के युवाओं के लिए भी शारिरिक, खेलकूद प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजित करवाती रहती है। जिसमें जो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उन कार्मिकों को उत्कृष्ट पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। जिससे कि कार्मिक का मनोबल उनकी शारिरिक दक्षता भी बढ़ेगी। इस इस बाहुबली प्रतियोगिता का बाबूलाल यादव द्वितीय कमान अधिकारी व विनय कौशल उप कमांडेंट ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर संजय सिंह, उप कमांडेंट एसएम अरविंद एवं अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।