सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने किसान को 4 लाख 8 हजार रुपये लौटकर दी ईमानदारी की मिशाल

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत 34 केवाईडी के सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक किसान को 4 लाख 8 हजार रुपए सौंपे।
मामला खाजूवाला पंजाब नेशनल बैंक का है। यहां सरपंच मांगीलाल मेघवाल का खाता है। वहीं एक अन्य किसान मांगीलाल कासनिया का भी खाता है। कुछ तकनीकि गड़बड़ी के कारण किसान मांगीलाल कासणियां के खाते में जमा होने वाली रकम सरपंच मांगीलाल मेघवाल के खाते में जमा हो गई। जिसपर सरपंच ने तुरन्त पता लगाकर ब्रांच मैनेजर को सूचना दी कि मेरे खाते में भुगतान आया है लेकिन वह भुगतान मेरा नहीं है और वहीं मांगीलाल कासणियां अपने खाते चैक करवाने आए तो उनके खाते में 0 बैलेंस होने के कारण उन्होंने ब्रांच मैंनेजर को शिकायत दर्ज करवाई। जिसपर ब्रांच मैंनेजर ने सरपंच मांगीलाल को सूचना दी कि रुपए मांगीलाल कासणियां के है। जिन्हे शुक्रवार को सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने बैंक मैंनेजर व राजकुमार खोथ की उपस्थिति में राशि किसान को राशि सौंपी।