शिक्षकों ने मोटरसाईकिल रैली निकालकर किया किसान आन्दोलन का समर्थन

खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बेनर तले किसान आन्दोलन के समर्थन में शिक्षकों ने मोटरसाईकिल रैली निकाली। रैली नई धान मण्डी से शुरू हुई, रैली सोसायटी रोड़, स्टेट बैंक रोड़, सब्जी मण्डी रोड़, राजीव सर्किल होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंची। जहां सभी शिक्षकों ने किसान आन्दोलन के समर्थन में नारे बाजी करते हुए उपखण्ड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।

संघ प्रवक्ता दयाराम ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षकों ने किसान आन्दोलन के समर्थन में खाजूवाला में मोटरसाईकिल रैली निकाली। रैली के बाद सभा करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की तथा आन्दोलन कारी किसानों को तन मन व धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। सभा को तहसील मंत्री शिवकुमार साहु, कोषाध्यक्ष राजाराम भाम्भू, वरिष्ठ अध्यक्ष आशाराम चौधरी, कैलाश कुमार, राजूराम सोलंकी, गौवर्धन, राजेश तर्ड, देवसीराम, राजेश बिश्नोई सहित दर्जनों शिक्षकों ने सम्बोधित केन्द्र सरकार से मांग की कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं।