वार्ड नंबर 12 में अतिक्रमण से स्कूली बच्चे व मौहल्ले वासी हो रहे परेशान

खाजूवाला, खाजूवाला कस्बे में इन दिनों अतिक्रमणकारियो के हौंसले बुलंद है। खाजूवाला के वार्ड नंबर 12 में गली के अंदर पिछले 9 महीनों से अतिक्रमण जमा रखा है। जिससे लोगों व स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कई बार मकान बनाने वाले को अवगत करवाया हैं कि लोगो को परेशानियां अतिक्रमण की वजह से उठानी पड़ती हैं। दूसरी तरफ़ वार्ड नंबर 12 के उपसरपंच शीशपाल ने बताया की गली के अंदर अतिक्रमण आठ नौ महीनों से कर रखा हैं और बलियों व ईंट-पत्थरों से गली को आवाजाही के लिए बंद कर रखा हैं। मौहल्ले वासियों ने मकान वाले को कई बार कहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। लेकिन इस गली से स्कूली बच्चे व आमजन निकलते है उन्हें मुश्किलें उठानी पड़ती हैं।