क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिला शिष्टमंडल

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा शिष्टमंडल केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिला। जिसमें खाजूवाला क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्धू ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र में की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री से मिला ओर जनसमस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें गावङ कंपनी द्वारा भारत माला प्रोजेक्ट के दौरान सड़क निर्माण करवाते 1 वर्ष पूर्व तोड़े विभिन्न मंदिरों, बीएसएफ कैंप के आगे साइन बोर्ड का निर्माण कार्य करवाना। चक 2 एनजीएम से 16 पीबी तक 4 किलोमीटर सङक निर्माण कार्य करवाने, चक 1 एम जी डब्ल्यू एम ग्राम पंचायत बल्लर से रचनी फांटा से 95 आरडी तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण, सिसाङा सेकेंड से 32 केवाईडी तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण, दंतोर से भूरासर तक 30 किलोमीटर पूरी रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का नवीनीकरण सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।