रबी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी देने की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना

खाजूवाला, किसान मजदूर व्यापारी एकता संघ खाजूवाला द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपकर रबी की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा पानी देने व नहरों में चार में से दो ग्रुप पानी चलाने की मांग की गई है। जिसको लेकर रविवार को उपखण्ड कार्यालय के सामने किसानों ने एक दिवसीय सांकतिक धरना भी दिया।
किसानों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में रबी की फसल का अच्छा बिजान व फुटाव है। वर्तमान में सिंचाई द्वारा फरवरी में तीन मे से एक ग्रुप ही पानी दिया जा रहा है। उसके बाद 70 दिनो की नहर बंदी भी घोषित कर रखी है। जिसमें 30 दिनों में एक बार मात्र पेयजल ही दिया जाएगा। फसल पकाव के समय फरवरी व मार्च में अधिक गर्मी पडऩे से फसल को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। अगर सिंचाई पानी और नही बढ़ाया गया तो फसलों में भारी नुकसान होगा जो किसानो को आर्थिक संकट में डाल देगा। अपनी फसल तिल-तिल जलती हुई देखकर दुखी ही नही सरकार के प्रति भारी आक्रोश भी पनपेगा। वर्तमान में पोग डेम में 1336 फुट पानी है। आगे 70 दिनो की नहर बंदी का पानी भी डेम में बचाव में रहेगा। गत चार सालो से किसानो को सिंचाई पानी कम देकर जून-जुलाई में पाकिस्तान के लिए पानी छोड़ दिया जाता है। अभियन्ताओं का तर्क है कि डेम ओवरफलो होने की सम्भावना है। वर्तमान नहरी तंत्र को पाकिस्तान पानी छोडऩा मंजुर है लेकिन किसानो को देना उचित नही समझती। अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो उपखण्ड कार्यालय के आगे 11 फरवरी को धरना प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा। रविवार को सांकेतिक धरने में ओमप्रकाश, मखन सिंह, श्योपाल सिंह, विनोद, रामनारायण, अर्जूनराम, लालचन्द, रामप्रताप भादू, फतहचन्द, कृष्ण बिश्नोई, कानाराम सहित किसान उपस्थित रहे।