खाजूवाला, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को 3 घंटे के लिए खाजूवाला राजीव सर्किल पर किसानों द्वारा चक्काजाम किया गया। यहां सभा का आयोजन भी हुआ। जिसमें खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल पहुंचे और सम्बोधित किया। इस मौके पर पूगल प्रधान गौरव मेघवाल भी साथ रहे।
चक्काजाम को खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि 3 कृषि कानून को लेकर देश के किसानों में भारी रोष है। विधायक मेघवाल ने किसानों के इस आंदोलन का समर्थन करते हुए यहां पहुंचे। विधायक मेघवाल ने कहा कि जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक किसानों का यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा। यह कृषि कानून किसानों किसानों से उनका हक छीनने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को खाजूवाला में बड़ा महासम्मेलन भी होगा। जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे व आगामी रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली बॉर्डर पर जाकर भी किसानों के आंदोलन को समर्थन करेंगे। खाजूवाला के राजीव सर्किल पर इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान इक_ा हुए। किसानों तीन घंटे के लिए 12 बजे से 3 बजे तक चक्काजाम किया। जिसमें रावला, दंतोर व बीकानेर सड़क मार्ग पर चक्का जाम करके बड़ी संख्या में ट्रक ट्रेलर व अन्य साधन लाइन में लगे रहे। इस मौके पर खाजूवाला पुलिस भी मौजूद रही। चक्काजाम के दौरान कुछ दुपहिया वाहन चालकों द्वारा निकलना चाहा तो लोगों ने मोटरसाईकिल की हवा तक निकाल दी।