खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में नशाखोरी एवं अवैध तस्करी के खिलाफ भी अभियान चलाती है। गुरुवार को दीपेंद्र सिंह शेखावत उप कमांडेंट व निरीक्षक सुनील कुमार को किसी मुखबिर के तहत सूचना मिली थी कि 3 केएनडी वाले इलाके में अवैध नशीली गोलियों की सप्लाई होनी है। इसी सूचना के आधार पर बीएसएफ की टीम से इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, मुख्य आरक्षक बंशीलाल, मुख्य आरक्षक बदन सिंह, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक योगेंद्र राठौड़ एवं पुलिस थाना रावला से थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पचार, आरक्षक रामकिशन, आरक्षक विक्रांत, आरक्षक जयपाल ने रावला-खानुवाली रोड़ 3 केएनडी के पास संयुक्त नाकाबंदी की। जिसमें दो व्यक्ति 1 केएनडी की तरफ से अपने हाथ में सफेद कट्टा लटकाए हुए नजर आए। बीएसएफ एवं पुलिस की पार्टी को देख कर अपने हाथ में लटकाएं हुए कट्टे को छोड़कर 1 केएनडी की तरफ सरसों के खेत मे भाग गए । काफी पीछा किया परन्तु नही पकडे पाए। प्लास्टिक के बैग की जांच करने पर ट्रामाडोल एसआर 100 एमजी की 14000 टेबलेट पाई गई। जिन का बाजार मूल्य एक लाख सत्तर हजार रुपए है एवं भागे गए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह जाति राय सिख निवासी 2 केएनडी एवं मंगल सिंह उर्फ मंगला पुत्र गुरुदेव सिंह जाति राय सिख निवासी 2 केएनडी है। इनके विरुद्ध मुकदमा 17/2021 व धारा 8/23 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना रावला मंडी में मामला दर्ज किया गया।