बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद का अतिरिक्त प्रभार आर.ए.एस. अधिकारी अजीत सिंह राजावत ने सोमवार को गृहण कर लिया है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी आदेश की पालना के क्रम में राजावत ने यह पद गृहण किया। वर्तमान में राजावत अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग, बीकानेर के पद पर कार्यरत है। इसके साथ वे अब वेटरनरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्य भी देखेगे।