खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में प्लॉट के विवाद को लेकर दो गुटों में शनिवार को झगड़ा हुआ। जिसमें गाड़ी की टक्कर लगने से महिला घायल हो गई। गेटवे गाड़ी के द्वारा वाहनों में की गई तोडफ़ोड़ की गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो वाहनों को जप्त किया है तथा दोनों मामले में जाँच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला के वार्ड नम्बर 5 में प्लॉट के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच में लड़ाई हो गई। जिसमें परस्पर दो मामले खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज हुए है। पहले मामले में इन्द्राज पुत्र हुक्माराम जाति जाट उम्र 63 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि उसका कब्जाशुद्ध भुखण्ड पर कब्जा करने का प्रयास रेवन्त भादू, मदन सिहाग आदि तीन-चार दिनों से कर रहे है। शनिवार को सुबह 10:30 बजे मैं व मेरा परिवार अपने भूखण्ड व मकान के आगे खड़े थे अचानक भयक्रान्त व मारने के उद्देश्य से अनिल सिहाग गेटवे गाड़ी तेज गति से लेकर हमारे अन्दर ले आया। जिससे मेरी पत्नी सन्तोष के घुटने पर चोट आई और गाड़ी स्कूटी के टक्कर मारकर आगे बढ़ी अन्दर बैठे अनिल के साथ रेंवतराम भादू ने कहा कि आज तो बच गए हम फिर आकर घर में घुसकर मारेंगे। वहीं परिवादी की पत्नी को घायल अवस्था में उपचार करवाने सीएचसी ले गए। यहां लोगों द्वारा हल्ला किया गया तो आरोपी गाड़ी भगाकर यहां से चले गए। इस सम्बन्ध में धारा 307, 323, 427, 34 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरे मामले में मदनलाल पुत्र देवीलाल जाति जाट उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 21 खाजूवाला ने लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया कि मेरे नाम से सांई कॉलोनी में प्लॉट खरीद किया हुआ है। शनिवार को सुबह 10 बजे मेरा लड़का अनिल प्लॉट में गया हुआ था तब इन्द्राज सांई, साहबराम सांई, विजयपाल, बंशीलाल, इन्द्राज की पत्नी, बंशीलाल की पत्नी, विजयपाल की पत्नी व 4-5 अन्य व्यक्ति एक राय होकर हाथों में सरिया, राड़, लाठियां व कस्सियां लेकर आए और कहने लगे कि हम इस प्लॉट पर कब्जा करेंगे तब मेरे पुत्र ने उन्हे रोका तो ये सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसमें अनिल के हाथ पर चोट लगी तब अनिल वहां से जान बचाकर गाड़ी लेकर भागने लगा तो ये लोग घेरा डालकर गाड़ी पर वार करने लगे। जिससे गाड़ी का कांच टूट गया व गाड़ी को तोड़ दिया मौके पर देवीलाल, चुन्नीलाल, निहाल सिंह मिस्त्री व 2-3 अन्य व्यक्ति आ गए। इनके बीच बचाव करने पर किसी तरह से मेरा लड़का वहां से जान बचाकर भागा। वरना ये लोग उसे जान से मार देते। इस सन्दर्भ में पुलिस ने धारा 448, 323, 341, 427,143 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।