खाजूवाला, खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोरोना वैक्सीन पहुंची है। कोरोना वैक्सीन पहुंचने पर उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल व चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमरचंद बुनकर, बीसीएमओ डॉ.अब्दुल रसीद ने वैक्सीन की पूजा कर वैक्सीनेशन कार्य शुरू करवाया। पहला टीका मेल नर्स द्वितीय धनाराम ने लगवाया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 100 चिकित्साकर्मियों के टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खाजूवाला ब्लॉक में 880 टिके पहुचें हैं। जो खाजूवाला, पूगल व छतरगढ़ में लगवाए जाएंगे। शनिवार को प्रथम दिन चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, साथिनों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही रोजाना 100 लोगों के वैक्सीन टिके लगवाने का लक्ष्य रखा गया हैं। रोजाना लाभार्थीयों को सूचना ऑनलाइन दी जाएगी। इसके साथ ही उपखण्ड अधिकारी ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली। शनिवार को कुल 65 महिलाएं व 25 पुरूष कुल 90 लोगों के वैक्सीन लगाई गई।
कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू, विधिवत पूजा-अर्चना के बाद लगाए गए टीके
