खाजूवाला, बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा की जा रही खाजूवाला, दंतोर व आनंदगढ़ में समर्थन मूल्य पर मूंगफली के खरीद केन्द्रों पर 2131 किसानों से 50990 क्विंटल मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। वहीं अब मूंगफली के बाजार में भाव तेज होने के कारण खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी मूंगफली बेचने में रुचि कम दिखा रहे हैं। ऐसे में खरीद केन्द्रों पर अब किसानों की संख्या अब लगातार कम होती जा रही है।
बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुनील कुमार ने बताया कि समिति के तीन खरीद केन्द्रों पर अब तक 2131 किसानों से 50990 क्विंटल मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। ऐसे में खाजूवाला खरीद केन्द्र पर 935 किसानों से 22118 क्विंटल मूंगफली की खरीद, दन्तोर खरीद केन्द्र पर 874 किसानों से 21322 क्विंटल की खरीद, आनन्दगढ खरीद केन्द्र पर 322 किसानों से 7550 क्विंटल मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ ही 4 जनवरी तक खरीदी गयी मूंगफली का भुगतान भी किसानों के खातों में आ चुका है। गौरतलब है कि मूंगफली के भाव में अब बाजार में तेजी आने के कारण किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंगफली बिक्री में किसान कम रुचि दिखा रहे हैं। जिसकी वजह से खरीद केन्द्रों पर सन्नाटा सा छाया हुआ देखा जा सकता है।