खाजूवाला, खाजूवाला में स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खाजूवाला इकाई ने राष्ट्र रक्षा मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
परिषद के कार्यकर्ता लक्ष्य गैरा व रोहित भार्गव ने बताया कि इस मैराथन दौड़ की शुरूआत शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय के द्वारा शुरू कि गई। इसका समापन गोपाल कृष्ण गो शाला रावला रोड़ किया गया। मैराथन दौड़ में स्वयं सेवकों के अलावे काफी संख्या में स्कूली बच्चे और नौजवान शामिल हुए। कार्यक्रम में संत स्वामी रामचार्य महाराज मुकाम पीठ का सानिध्य मिला। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए एक ऊर्जा का स्रोत है आज की पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के जीवन से सिख लेकर धर्म के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। कार्य्रकम में नरेंद्र भार्गव, फुलदास स्वामी, बृजलाल चाहर, बलराज गैरा, पवन पंचारिया, साबरसिंह, मोहन सोनी, जगदीश राजपुरोहित, राज कुमार ठोलिया आदि उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद जयन्ती पर राष्ट्र रक्षा मैराथन दौड़ का आयोजन
